छप्पर में आग लगने से दो की मौत

उत्तर प्रदेश में हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में आज छप्पर में आग लगने से खाना बना रही सास-बहू की जल कर मृत्यु हो गई;

Update: 2017-07-14 15:05 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में आज छप्पर में आग लगने से खाना बना रही सास-बहू की जल कर मृत्यु हो गई ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूरा बहादुर गांव के मजरा कुमारन टोला में कुसुमावती और उसकी बहू चंद्रावती घर में सुबह खाना बना रही थी।

अचानक छप्पर का डंडा आग पर गिर गया जिससे छप्पर में आग लग गई। आग से झुलसकर सास- बहू की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News