गाजा पट्टी में प्रदर्शन के दौरान दो की मौत, 55 घायल

गाजा पट्टी में शुक्रवार को अपराह्न में इजरायली सैनिकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दो महिलाओं की मौत हो गयी तथा कम से कम 55 फिलिस्तीनी घायल हो गए;

Update: 2019-09-14 02:54 GMT

गाजा। गाजा पट्टी में शुक्रवार को अपराह्न में इजरायली सैनिकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दो महिलाओं की मौत हो गई तथा कम से कम 55 फिलिस्तीनी घायल हो गए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ केद्रा ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्वी गाजा पट्टी में 55 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिनमें से 29 लोगों को इजरायली सैनिकों की गोली लगी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि फिलिस्तानी गत एक वर्ष से गाजा पट्टी में प्रत्येक शुक्रवार को ‘द ग्रेट रिटर्न’ नाम से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News