कश्मीर में लिद्दर नदी में राफ्टिंग दुर्घटना में 2 की मौत, 5 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में लिद्दर नदी में राफ्टिंग के दौरान मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच व्यक्ति घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 01:00 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में लिद्दर नदी में राफ्टिंग के दौरान मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच व्यक्ति घायल हो गए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लिद्दर नदी में राफ्टिंग के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
अधिकारियों ने कहा, "घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है।"
इस साल 1 जून को लिद्दर नदी में एक राफ्टिंग दुर्घटना के दौरान पांच पर्यटकों को बचाने के दौरान मारे गए पर्यटक गाइड रऊफ अहमद डार की याद में राफ्टिंग चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस दुर्घटना का चैम्पियनशिप से कोई लेना-देना नहीं है।