सड़क दुर्घटना में दो पत्रकारों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के पूरवा क्षेत्र में मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो पत्रकारों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये;
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के पूरवा क्षेत्र में मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो पत्रकारों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पूरवा-उन्नाव राजमार्ग पर कल देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब पूरवा से उन्नाव जा रहे समाचार चैनल ‘न्यूज नेशन’ के संवाददाता आशू तिवारी (30) और कैमरामैन रणविजय सिंह (32) की मोटरसाइकिल घूरखेड़ा गांव में गंदा नाला के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक मिनी ट्रक से टकरा गयी।
इस दुर्घटना में रणविजय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि श्री तिवारी के अलावा मिनी ट्रक में सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पत्रकार की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हे लखनऊ स्थित ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान आशू तिवारी ने भी दम तोड़ दिया