पुलवामा में आतंकवादी हमले में दो जवान शहीद
पुलवामा में आज तड़के आतंकवादी हमले में जम्मू.कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-12 11:11 GMT
श्रीनगर। पुलवामा में आज तड़के आतंकवादी हमले में जम्मू.कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए और एक घायल हुआ है।
पुलवामा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम चौधरी ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा कोर्ट परिसर में तड़के करीब तीन बजे पुलिस बल पर स्वचालित हथियारों से घात लगाकर हमला कर दिय जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक घायल हुआ है। मारे गए पुलिसकर्मियों के नाम गुलाम रसूल और गुलाम हसन हैं।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके को घेर लिया है।
चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा।