हवाई हमले में आईएस के दो आतंकवादी मारे गए
इराक के उत्तरी नीनेवेह प्रांत में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 11:00 GMT
बगदाद। इराक के उत्तरी नीनेवेह प्रांत में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए। इराक सेना ने इसकी जानकारी दी।
संयुक्त अभियान कमांड के मीडिया विगाभ ने बयान जारी कर कहा कि नीनेवेह अभियान कमांड से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने सीरिया सीमा के पास अल-बाज क्षेत्र के आईएस गुफा में हवाई हमला किया। इस हमले में आईएस के दो आतंकवादी मारे गए।