जम्मू में टूजी इंटरनेट सेवा बहाल

जम्मू जिले में शनिवार को टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी जबकि राजौरी जिले में लागू पाबंदियों को हटा लिया गया। ;

Update: 2019-08-17 10:27 GMT

जम्मू । जम्मू जिले में टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी जबकि राजौरी जिले में लागू पाबंदियों को हटा लिया गया। 

एक अधिकारी ने कहा, “जम्मू जिले में आधी रात रात से टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी है।” उन्होंने बताया कि इंटरनेट की रफ्तार को एहतियात कम रखा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री तो प्रसारित नहीं की जा रही है। 

उन्होंने कहा, “सरकार ने सिर्फ अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित किया था, ताकि स्थिति न बिगड़े और सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न न हो।” उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बहाल हो गयी है तथा जल्द ही उच्च रफ्तार की इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी। 

जिला प्रशासन जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में जमीनी स्थिति और सोशल मीडिया पर बारीकी से नजर बनाये हुए है और यदि कोई स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करते या शांति तथा सौहार्द को बिगाड़ने के लिए अवांछित सामग्री प्रसारित करने पाया गया, तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News