तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के सतना में नहाने के दौरान तालाब में डूब जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-06 10:49 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में नहाने के दौरान तालाब में डूब जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कोलगंवा थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गये नैतिक (6) और लक्षय सिंह (4) की पानी में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे रिश्ते में भाई थे। इन बच्चों की शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है।