पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची समेत 2 की मौत
बिहार में दरभंगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज पानी भरे गड्ढे और तालाब में डूबने से एक बच्ची और एक किशोर की मौत हो गई;
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज पानी भरे गड्ढे और तालाब में डूबने से एक बच्ची और एक किशोर की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गोट गांव में एक नौ वर्षीय बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गयी है। नौ वर्षीय पिंकी गड्ढे के निकट खेल रही थी और पानी में पैर धोने के लिए गई, जहां फिसल जाने से वह पानी में डूब गई और उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव में तालाब में डूबने से रामेश्वर भगत के पुत्र सूरत भगत (14) की मौत हो गई। वह तालाब में मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गया था, जहां पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया है।