भागलपुर में सड़क दुर्घटना में बच्चा समेत दो की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई

Update: 2021-01-10 01:26 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि श्रीरामपुर गांव के पास शाहकुंड-अकबरनगर मार्ग पर शनिवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीरामपुर गांववासी प्रवेश यादव के पुत्र गोलू कुमार (10) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह सड़क पार कर रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि अकबरनगर बाजार में शनिवार को ही राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुजीत पासवान (28) के रूप में हुई है और वह बाजार का ही रहनेवाला है। हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है।

सूत्रों ने कहा कि इस हादसों के खिलाफ ग्रामीणों ने शवों को सड़कों पर रखकर आवागमन को घंटों बाधित किया। बाद में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म करवाया।

Full View

Tags:    

Similar News