मेरठ में दो युवतियों ने आपस में शादी की
उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर से गायब हुई दो युवतियों ने घर वापस लौट कर आपस में शादी करने का फैसला सुना दिया जिसका दोनों के परिजनों ने विरोध किया है;
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर से गायब हुई दो युवतियों ने घर वापस लौट कर आपस में शादी करने का फैसला सुना दिया जिसका दोनों के परिजनों ने विरोध किया है।
पुलिस के अनुसार लिसाड़ी गेट क्षेत्र के समर गार्डन में रहने वाली दोनों युवतियां पड़ोसी हैं और बचपन से उनके बीच गहरी मित्रता है।
तीन दिन पहले दोनों युवतियां घर से गायब हो गई थीं।
हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी लेकिन दोनों के ही परिजन उन्हें तलाश में लगे थे। कल देर शाम दोनों घर वापस लौट आईं और आपस में शादी करने पर अड़ गई।
इस पर युवतियों के परिजनों ने विरोध किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों का कहना था कि वे आपस में प्यार करती हैं और एक दूजे के बगैर नहीं रह सकतीं।
परिजनों के समझाने का भी उनपर कोई असर नहीं हुआ और जब सख्ती की गई तो जान देने की धमकी देने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों और मोहल्ले वालों ने फिलहाल दोनों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत करा दिया है।