दो गुटों में भिड़ंत, कई घायल
गुजरात में वडोदरा के पाणीगेट क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान कल देर रात दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए जिन्हें तितर-बितर करते समय तीन पुलिस कर्मी और दो अन्य लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-02 18:32 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के पाणीगेट क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान कल देर रात दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए जिन्हें तितर-बितर करते समय तीन पुलिस कर्मी और दो अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि पाणीगेट इलाके में ताजिया जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान जुलूस देखने आए दो समुदाय के लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच संघर्ष शुरू हो गया।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को एक आंसू गैस छोड़ने पड़े आैर फायरिंग करनी पड़ी। इसी दौरान तीन पुलिस कर्मी और अन्य दो लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज करके 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहां स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है।