कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद 2 गुट भिड़े
मध्यप्रदेश के शहडोल नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद पार्टी के दो गुट हार की समीक्षा के लिए आए पर्यवेक्षक के सामने ही भिड़ गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 14:22 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद पार्टी के दो गुट हार की समीक्षा के लिए आए पर्यवेक्षक के सामने ही भिड़ गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कल शाम भोपाल से पार्टी संगठन चुनाव के लिए आये पर्यवेक्षक गोपाल कुलश्रेष्ठ के सामने दो गुट भिड़ गए।
कांग्रेस के विद्रोही उम्मीदवार के कारण पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चली गयी। पार्टी ने बागी उम्मीदवार और एक अन्य समर्थक को छह वर्ष के लिए निकाल भी दिया, किन्तु कल शाम बागी प्रत्याशी के कुछ अन्य समर्थक कांग्रेस भवन में घुस कर निर्वाचन काम में बाधा डालने लगे, जिसके बाद एक पार्टी कार्यकर्ता ने पुलिस को फोन कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के पहुंचने तक पर्यवेक्षक ने सभी कार्यकर्ताओं को समझाबुझाकर मामले का समाधान किया।