बैंक में गबन करने के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक बैंक में गबन करने के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है
By : एजेंसी
Update: 2023-02-03 21:12 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक बैंक में गबन करने के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोटेगांव तहसील स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा में एक साल पहले हुए बैंक घोटाला के मामले में आज बैक के दो कर्मचारी मास्टर माइंड विशेष सहायक फूलसिंह कुन्दोलिया एवं लिपिक आकाश इक्का को गिरफतार कर जेल पहुंचा दिया गया है।
जांच अधिकारी एवं एसडीओपी पुरूषोत्तम मराबी ने बताया कि यूनियन बैंक आफ इडिया के 70 खातेदारों की शिकायत सामने आने के बाद अभी तक 42 खातेदारों की जांच कार्रवाही पूरी होने के बाद 2 करोड 10 लाख 13 हजार रूपये का बैंक घोटाला उजागर हुआ है, इसमें बैक के दो कर्मचारी लिप्त होने पर विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।