ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो दर्जन मजदूर घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ट्रेक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-14 11:05 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ट्रेक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कोटर थाना क्षेत्र के अबेर गांव के निकट धान की रोपाई के लिए कल मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में करीब दो दर्जन मजदूरों में से एक दर्जन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये। इन सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।