हमीरपुर में 2 तलाकशुदा युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय पहुचकर दो तलाकशुदा युवतियों ने आपस में विवाह कर कार्यालय में लिखा पढ़ी प्रस्तुत की;

Update: 2018-12-29 00:58 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शुक्रवार को रजिस्ट्रार कार्यालय पहुचकर दो तलाकशुदा युवतियों ने आपस में विवाह कर कार्यालय में लिखा पढ़ी प्रस्तुत की । इसके पहले दोनो युवतियों ने एक मंदिर में हवन पूजन कर एक दूसरे को पति एवं पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

रजिस्ट्रार अजय कुमार ने बताया कि राठ निवासी प्रीतम सिंह की पुत्री अभिलाषा अपने को पति के रूप में स्वीकार किया वही मुस्करा क्षेत्र के कधौली गांव निवासी दीपशिखा पुत्री सुग्रीव कुमार ने अपने को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। 

दोनो समलैंगिक युवतियों ने परम्परागत सात वचनों के बजाय 11 बिन्दुओं का शपथ पत्र रजिस्ट्रªार कार्यालय में प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि दोनो ने सोच समझकर फैसला लिया है और किसी भी व्यक्ति से शारीरिक सम्बन्ध न बनाने एवं किसी वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा न लेने की भी सहमति पत्र दाखिल किया है । दोनों ने कहा है कि आगे चलकर दोनों युवतियां बच्चे को गोद लेगी ताकि उनके जीवन का निर्वहन हो सके। दोनो युवतियों ने बताया कि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ है इसलिये दोनो अकेले ही शादी रचाने आये है। दोनो युवतियों ने बताया

कि उनकी शादी दो साल पहले हो चुकी थी लेकिन दोनों ने तलाक लेकर शादी रचाई है।

Full View

Tags:    

Similar News