बछड़े को बचाने के प्रयास में दो की दम घुटने से मौत
केरल के केसरगोड के पास बंधियोड में बुधवार को एक कुएं में गिरे बछड़े को बाहर निकालने के प्रयास में दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-27 15:37 GMT
केसरगोड। केरल के केसरगोड के पास बंधियोड में बुधवार को एक कुएं में गिरे बछड़े को बाहर निकालने के प्रयास में दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह कुएं में बछड़े के गिरने के बाद बड़ा भाई नारायणन (50) उसे बचाने के लिए पहले कुएं में उतरा। जब कुएं में गहरे उतरे अपने अग्रज को बेहोश होते देखा तो अनुज शंकरन भी कुंएं में उतर गया। लेकिन कुंएं के अंदर जाकर वह भी बेहोश हो गया।
इसके बाद आस-पास के लोगों ने दोनों को बचाने के लिए कुएं में रस्सी फेंकी लेकिन दोनों भाइयों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। बाद में उप्पल से एक दमकल को मदद के लिए बुलाया गया और दमकलकर्मियों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।