अमेठी-रायबरेली में प्रशासन का बड़ा फैसला, ठंड के कारण 3 दिनों तक कक्षा 1 से 8 के सभी स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के अमेठी और रायबरेली में प्रशासन ने एहतियातन विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। ठंडी हवाएं, गिरते तापमान और कोहरे के बीच यह निर्णय लिया गया है;

By :  IANS
Update: 2025-12-22 07:13 GMT

अमेठी व रायबरेली में ठंड की वजह से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अमेठी/रायबरेली। उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के अमेठी और रायबरेली में प्रशासन ने एहतियातन विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। ठंडी हवाएं, गिरते तापमान और कोहरे के बीच यह निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में अमेठी में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 22, 23 और 24 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा, जबकि शिक्षक व अन्य शैक्षणिक स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें।

वहीं, रायबरेली में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 22 और 23 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी बोर्ड परिषदीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

रायबरेली में पिछले कई दिनों से लगातार ठंड और गलन से जनजीवन प्रभावित है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हाईवे और प्रमुख मार्गों पर वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। ठंड के कारण बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है तथा कोहरे का असर भी बना रहेगा। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने, गर्म कपड़ों का प्रयोग करने और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। विद्यालयों में अवकाश के इस निर्णय से अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है।

Full View

Tags:    

Similar News