मध्यप्रदेश : अलग अलग हादसों में दो की मौत
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के अलग-अलग इलाकों में एक युवक और एक लडकी की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 18:13 GMT
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के अलग-अलग इलाकों में एक युवक और एक लड़की की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीमच शहर के निवासी राजू जाटव (40) को कल अपने घर की बिजली सुधारते समय करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसी प्रकार यहां के सांगाखेड़ा गांव की निवासी रीना रावत (14) को कल जहरीले सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।