नहर में गिरने से दो की मौत
बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में कल देर रात मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की नहर में गिरने से मौत हो गयी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-11 17:22 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में कल देर रात मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की नहर में गिरने से मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के बड्डी थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी संतोष कुमार (30) अपने भतीजे विजय कुमार (25) के साथ चेनारी से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी चेनारी-मल्हीपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पुल से नहर में गिर गयी ।
इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी । सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है ।