दो दशक पहले ही पीएम मोदी ने जाहिर कर दी थी 21वीं सदी के विकसित भारत की कल्पना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। जिसको लेकर देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं

Update: 2024-04-06 22:02 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। जिसको लेकर देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी आर्काइव नामक हैंडल से पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस वक्त का है, जब साल 1999 में चेन्नई में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी। नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव थे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की धरती से संकल्प लिया था कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी, जो आज सच साबित होता नजर आ रहा है।

आज दुनिया के शक्तिशाली देश भारत के साथ अपने आपको जोड़ना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। हमारी 20 साल की यात्रा पूरी हो चुकी है। जब हम नई सदी में प्रवेश करने वाले हैं तब हमारे देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के साथ बात करते हुए कहा अगली सदी हिंदुस्तान की सदी होगी और अगर हमारा मकसद यही है, हम हिंदुस्तान की छवि सुधारना चाहते हैं, तो हम भारतीय जनता पार्टी के रूप में, पार्टी के कार्यकर्ताओं के रूप में, हम हिंदुस्तानी के रूप में आने वाले दिनों में वह कौन सी बातों को लेकर चलें ताकि हमारे प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा है कि अगली सदी हिंदुस्तान की सदी होगी, उसे पूरा करने के लिए हमें प्रयास करना होगा।

साथ ही इस पर भी विचार करना होगा कि हम इसके लिए कौन सी नींव डालें। मैं और आप यहां बैठकर के अगली सदी का एजेंडा तय नहीं करते।

Full View

Tags:    

Similar News