मिट्टी में दबने से दो की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र हाजीपुर के जिंदा वाली ढाणी मे आज सुबह बजरी के अवैध खनन के दौरान टेक्टर ट्राली भरते समय मिट्टी ढह जाने से दो सगे भाइयों की दब जाने से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 16:09 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र हाजीपुर के जिंदा वाली ढाणी मे आज सुबह बजरी के अवैध खनन के दौरान टेक्टर ट्राली भरते समय मिट्टी ढह जाने से दो सगे भाइयों की दब जाने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक विनोद एवं सोनू दोनों सगे भाई है अौर ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भर रहे थे।
करीबन 20 फीट गहरी बजरी की खान मे बजरी भरते समय ऊपर से मिट्टी ढह जाने से वह दोनों दब गए।
ग्रामीणों की सहायता से दोनों को मिट्टी से बाहर निकाला गया तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में दोनों को बानसुर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचाया ।
जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।