हरदोई में सड़क हादसे में दो मरे, तीन घायल

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमे सवार दो लाेगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-07-07 12:18 GMT

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमे सवार दो लाेगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शाहाबाद तिराहे से चंद मीटर के फासले पर भैस्टा पुल के पास शनिवार देर रात हरदोई की ओर आ रही एक तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में कार सवार अनूप और सुशील की मौके पर मौत हो गयी जबकि राजेश ,पवन और गोलू घायल हो गए। मृतक कन्नौज जिले के ग्राम रूसा के रहने वाले थे और कन्नौज जिले के नसीरपुर के राजीव कश्यप की बरात में पिहानी कोतवाली के एक गांव में जा रहे थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।


Full View

Tags:    

Similar News