तमिलनाडु में बस और ट्रक की भिड़त में दो लोगों की मृत्यु

तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली शहर के बाहर एक बस स्टॅाप के समीप राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत;

Update: 2019-08-25 19:34 GMT

तिरूचिरापल्ली। तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली शहर के बाहर एक बस स्टॅाप के समीप राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान पी राजकुमार(20) और उनके मित्र के कार्तिकराजा(18) के तौर पर की गई है
यह बस शिरूगामबुर से छातिराम बस स्टैंड़ की तरफ जा रही थी और सामने से आ रही एक बस को ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ।

मोटरसाइकिल सवार और पीछे बैठी सवारी के सिर में गंभीर चोटें आने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार्तिकराजा की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

तोलगेट पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक जोथिराजन को लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News