गिरिडीह से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड में गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

Update: 2020-07-02 19:13 GMT

गिरिडीह । झारखंड में गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने गपेय गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से कृष्ण कुमार मंडल जामताड़ा जिले का जबकि रूपम ओझा देवघर जिला का रहने वाला है।

ठाकुर ने बताया कि इनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड एवं पेनकार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध के जरिये लोगों के खातों से रुपये उड़ा लेते थे।

Full View
 

Tags:    

Similar News