मेरठ से 20 हजार के इनामी समेत 2 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 20 हजार रुपये के इनामी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-28 01:21 GMT
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 20 हजार रुपये के इनामी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंकरखेडा पुलिस ने सूचना के आधार पर इनामी फरार अपराधी नबाब और उसके साथी महताब को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश नबाब फर्जी कागजात तैयार कराकर धोखाधडी कर मकान और जमीन अन्य व्यक्तियों को बेच देता था। नबाब के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में धोखाधडी आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश दौराला के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल कंकरखेडा के श्रद्धापुरी फेज-2 में रहते हैं। गिरफ्तार बदमाशों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।