सारण जिले में अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव से अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-09 19:34 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव से अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि जानकारी मिली थी कि अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए नवादा गांव के पास कुछ अपराधी एक बगीचे में इकट्ठा हुए हैं।

इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत लखन सिंह एवं रविन्द्र नाथ उर्फ ढोलन नट को गिरफ्तार किया है। 

राय ने कहा कि इनके पास से एक देशी कट्टा, कारतूस, लूट की चांदी, एक हजार रुपये और एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

इन अपराधियों के खिलाफ सारण एवं सिवान जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News