सुपौल में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया
By : एजेंसी
Update: 2021-05-05 00:47 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गोल बाजार में कुछ अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आये हुये हैं। इसी आधार पर पुलिस ने गोला बाजार में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, कुछ कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोल बाजार निवासी मोहम्मद लाल और दौलतपुर गांव निवासी संजीव कुमार चौधरी के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।