इंग्लैंड में कमाल दिखाएंगे गाजियाबाद के दो लाल

 इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में गाजियाबाद के दो खिलाड़ी भी अपना कमाल दिखाएंगे;

Update: 2017-07-08 15:12 GMT

गाजियाबाद।  इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में गाजियाबाद के दो खिलाड़ी भी अपना कमाल दिखाएंगे। दोनों खिलाड़ी गाजियाबाद जोन के हैं और गाजियाबाद वंडर्स की ओर से खेलते हैं। टीम 15 जुलाई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 वन डे मैच खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं

गाजियाबाद वंडर्स के कोच फूलचंद शर्मा ने बताया कि शिवम मावी व हर्ष त्यागी इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं। हर्ष त्यागी पहले मैच में नहीं खेले थे। नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 60 रन देकर एक ही विकट लिया था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 67 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

जबकि शिवम मावी को 5 वन डे मैचों में से दो मैचों में खेलने का मौका मिला था। एक मैच में उन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट और दूसरे वन डे में 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

बंगलुरू कैंप में बहा रहे हैं पसीना

कोच के अनुसार दोनों खिलाड़ी इस समय बंगलुरू में आयोजित कैंप में हैं। जहां वे बाकी टीम मेंबस के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं। यह ट्रेनिंग कैंप 14 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 15 को टीम यहीं से इंग्लैंड रवाना होगी।

Tags:    

Similar News