यीडा में डाटा सेंटर में दो कंपनियां करेगी 19 हजार करोड़ रूपये का निवेश

सिफी और हीरानंदानी ग्रुप ने डाटा सेंटर में निवेश को लेकर 55 एकड़ जमीन मांगी;

Update: 2023-02-25 04:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में डाटा सेंटर बनाने के लिए दो कंपनियों ने संपर्क किया है। दोनों कंपनियों ने 55 एकड़ जमीन मांगी है। वहां यहां पर 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे रोजगार के अवसर भी बनेंगे। यमुना प्राधिकरण इस पर जल्द फैसला लेगा।

गौतम बुद्ध नगर डाटा सेंटर के लिए मुफीद बनता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में हीरानंदानी ग्रुप ने रिकॉर्ड कम समय में डाटा का संचालन शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में डाटा सेंटर विकसित करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।

यही कारण है कि यमुना प्राधिकरण ने भी सेक्टर 28 में 100 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क विकसित करने की योजना बनाई है। इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में डाटा सेंटर पार्क बनाने के लिए सिफी और हीरानंदानी ग्रुप ने संपर्क किया है। दोनों ने अपने प्रस्ताव प्राधिकरण को भेजे हैं। सिफी ने 30 एकड़ और हीरानंदानी ग्रुप में 25 एकड़ जमीन मांगी है।

डाटा सेंटर बनाने में सिफी 11 हजार करोड़ रुपये और हीरानंदानी ग्रुप 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दोनों प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण जल्द फैसला लेगा। सिफी ने तो आवेदन और अपने प्रस्ताव के साथ 70 करोड़ रुपये यमुना प्राधिकरण में जमा कर दिए हैं।

डाटा सेंटर बनने से युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यमुना प्राधिकरण ने डाटा सेंटर पार्क की योजना निकाली है। सेक्टर-28 में निकाली गई इस योजना में 3 भूखंड शामिल हैं।

सभी भूखंड 10 एकड़ के हैं। इसमें 28 फरवरी आवेदन करने की तिथि है। नीलामी के जरिए भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News