उफनते नाले में दो बच्चे बहे गए

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो अलग-अलग क्षेत्रों में उफनते नालों में दो बच्चे बह गए;

Update: 2019-08-16 15:03 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो अलग-अलग क्षेत्रों में उफनते नालों में दो बच्चे बह गए।

एक शव पुलिस ने आज बरामद कर लिया। दूसरे की तलाश की जा रही है। खाचरौद पुलिस के अनुसार पचलासी गांव के नाले में कल अर्जुन सिंह नाम का किशोर बह गया।

उसका शव पुलिस ने आज सुबह बरामद कर लिया। इसी प्रकार मीड गांव के नाले में एक अज्ञात बच्चा बह गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News