दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बच्चे की मौत, 5 घायल
बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरबा हाट के निकट आज शाम दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-28 01:00 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरबा हाट के निकट आज शाम दो मोटरसाइकिल के बीच हुयी टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरहकुरबा हाट के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सेफुउददीन (05) के रूप में की गयी है। घायलो को त्रिवेणीगंज अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।