औरैया में हुए हादसों में दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज हुए हादसों में एक बच्चे डूबने से जबकि दूसरे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु;

Update: 2019-07-28 19:52 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में आज हुए हादसों में एक बच्चे डूबने से जबकि दूसरे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदर कोतवाली क्षेत्र में पन्हर गां निवासी जसवंत सिंह अपनी पत्नी सियारानी के साथ दूसरे के खेत पर धान रोपाई करने गये थे। घर पर अपने दो वर्षीय पुत्र अंकुश को वृद्धा माँ के पास छोड़ गए थे ।

अंकुश खेलते समय घर के बाहर निकल गया और घर के पास फिसलकर तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता जब घर लौटे तो बच्चा दिखाई नहीं दिया। उसकी खोजबीन की गई तो तालाब में शव नजर आया। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कन्नौज जिले के कमालगंज क्षेत्र के ककरहिया गांव निवासी विवेक कुमार अपने तीन वर्षीय पुत्र आर्यन और 10 वर्षीय भतीजी शिवानी के साथ अपनी ससुराल औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में हुलासपुर गांव आया था।

आज वह बाइक से पुत्र और भतीजी को लेकर वापस गांव लौट रहा था। इस बीच बारिश के चलते सहार कस्बे में जलभराव के कारण बाइक फिसल गई और मासूम बेटा सड़क पर गिर गया और तेज रफ्तार बस के नीचे आने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 

Full View

Tags:    

Similar News