छत्तीसगढ़ में कार के पेड़ से टकराने से दो व्यापारियों की मौत

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में आज एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार राजनांदगांव जिले के दो व्यापारियों की मौत हो गई।;

Update: 2019-12-15 17:01 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में आज एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार राजनांदगांव जिले के दो व्यापारियों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिले में राष्ट्रीयराज मार्ग पर कोसरंगी मोड़ पर तेज रफ्तार होड़ा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,जिससे राजनांदगांव जिले के दो व्यापारियों गौतम भंसाली एवं सुशील भंसाली की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।घटना में मृत व्यापारी पड़ोसी राज्य ओडिशा के खरियार रोड़ जा रहे थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News