बांध में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कल से लापता दो सगे भाइयों के शव बांध में मिलने के बाद नगरपरिषद् चुनाव के प्रत्याशियों ने आज शोकस्वरुप चुनाव प्रचार रोक दिया;

Update: 2017-08-01 14:04 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कल से लापता दो सगे भाइयों के शव बांध में मिलने के बाद नगरपरिषद् चुनाव के प्रत्याशियों ने आज शोकस्वरुप चुनाव प्रचार रोक दिया।

लखनादौन पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी अशोक यादव के दोनों बेटे अनुज (13) और आशीष (11) कल सुबह नौ बजे घर से निकले थे। दोपहर बाद परिजन ने बच्चों को तलाशना शुरू किया।

कल देर रात दोनों के शव रानीताल बांध में देखे गए। पुलिस के मुताबिक दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चों की असमय मौत के चलते नगर परिषद चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार को विराम देकर बच्चों को श्रद्धांजलि और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
 

Tags:    

Similar News