झील में डूबने से दो भाइयों की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव की झील में डूबने से आज सगे भाइयों की मौत हो गई;

Update: 2019-09-22 23:06 GMT

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में राजेपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर गांव की झील में डूबने से आज सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो बच्चे झील में स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान पांव फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।

सूत्रोें ने बताया कि मृतकों की पहचान इसी गांव के धर्मवीर दास के पुत्र नौ वर्षीय ऋतिक और आठ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के प्रयास से शव को झील से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम को परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News