ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयों की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के जंगल में आज शाम एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटर सायकल सवार दो भाइयों को कुचल दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-05 02:09 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के जंगल में आज शाम एक अज्ञात ट्रैक्टर ने मोटर सायकल सवार दो भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जंगल से रतन सिंह भिलाला के दो पुत्र भल्लू भील (28) और करना (30) सहित तीन लोग मोटर सायकिल से जा रहे थे। जिनको तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर टक्कर मारकर निकल गया। दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गयी, जबकि उनका एक साथी
गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, वहां से ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात ट्रैक्टर की तलाश आरंभ कर दी है।