कर्नाटक में सट्टा लगाने के आरोप में दो सट्टेबाज गिरफ्तार
हुबली-धरवाड़ पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-05 01:33 GMT
हुबली। हुबली-धरवाड़ पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।
आईपीएल 13 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त आर दिलीप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों सट्टेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को हुए मुकाबले में सट्टा लगा रहे थे।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सट्टे में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन और रुपये बरामद किए हैं। पुलिस तीसरे सट्टेबाज की तलाश में है जो फिलहाल फरार है।