शाहदरा अनाज मंडी से दो बदमाश गिरफ्तार
राजधानी के शाहदरा अनाज मंडी में पुलिस ने मामूली मुठभेड़ के बाद आज दो बदमाशों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-06 10:53 GMT
नयी दिल्ली। राजधानी के शाहदरा अनाज मंडी में पुलिस ने मामूली मुठभेड़ के बाद आज दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
शाहदरा जिले की पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि दो बदमाश अनाज मंडी में एक व्यवसायी से लूटपाट के इरादे से आये हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने स्कूटी सवार बदमाशों को जैसे ही जांच के लिए रुकने का इशारा किया, एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों बदमाशों को स्कूटी से गिराकर दबोच लिया।
श्रीमती प्रसाद ने कहा कि बदमाशों की पहचान मुकेश (32) और विशाल (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल जब्त किये हैं।