विजय नगर में डोडा पाउडर के साथ दो गिरफ्तार

विजय नगर थाना क्षेत्र मे बीती रात पुलिस को नसीले पदार्थ डोडा पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि गाजियाबाद में तस्करी का काम करते थे

Update: 2017-07-31 15:48 GMT

गाजियाबाद(देशबन्धु)। विजय नगर थाना क्षेत्र मे बीती रात पुलिस को नसीले पदार्थ डोडा पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि गाजियाबाद में तस्करी का काम करते थे।

थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि नशे के कारोबार को क्षेत्र मे बिल्कुल खत्म करने के तहत हमने अशोक व दिनेश दो लोगों को माधोपुरा से पकड़ा जिनके पास से पुलिस को दो किलो छ सो ग्राम डोडा पाउडर मिला जोकि एनसीआर में तस्करी करते है।

पूछताछ में दोनों तस्करो ने बताया कि हम लोग जल्दी अमीर बनने के लालच में नसिले पदार्थों की तस्करी व बेचते हैं और उन पैसों से हम मौज मस्ती करते है ओर वही थानाध्यक्ष नरेश कुमार का कहना है कि हमने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी प्रथम के निर्देशन अनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र मे नसे के कारोबार में संलिप्त लोगो को अभियान चलाकर उन सभी को पकड़ कर जेल भेजने का कार्य कर रहे है और जो भी नसे के कारोबार को चलाने में पाया जाएगा उन सभी लोगों को जेल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News