छात्राओं से अनैतिक संबंध बनाने दबाव डालने के मामले में शिक्षक सहित दो गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गंझियाडीह स्थित शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक एवं उसके सहयोगी छात्र को स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ व प्रताड़ित करने के आरोप में आज तुमला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल;
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गंझियाडीह स्थित शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक एवं उसके सहयोगी छात्र को स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ व प्रताड़ित करने के आरोप में आज तुमला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आरोपी शिक्षक राजेश भारद्वाज के साथ एक छात्र मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र की मदद से आरोपी शिक्षक व्दारा स्कूली छात्राओं पर अैनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला जाता था।
श्री बघेल ने बताया कि दोनों आरोपी हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं से परीक्षा में पास करने के एवज में मुर्गा और पैसों की मांग भी करते थे। इस मामले की जांच के बाद आज तुमला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।