देह व्यापार में लिप्त दो की गिरफ्तारी

राजस्थान पुलिस ने सुजानगढ़ में कल देर रात देह व्यापार के आरोप में एक महिला सहित दलाल को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-16 15:23 GMT

जयपुर । राजस्थान पुलिस ने सुजानगढ़ में कल देर रात देह व्यापार के आरोप में एक महिला सहित दलाल को गिरफ्तार किया है।

सुजानगढ के पुलिस उप अधीक्षक सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि छापर रोड़ स्थित एक मंदिर के पास से दुकाननुमा जगह से भीकाराम प्रजापत (35) व एक महिला को आपतिजनक हालत में गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीकाराम के पास एक फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। भीकाराम ने उससे एक हजार रूपये लेकर सौदा मंजूर कर लिया।

इस पर पुलिस टीम ने मौके पर ही दलाल व महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दलाल के पास से 19 सौ रुपए भी बरामद किए। इसके अलावा वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

Tags:    

Similar News