गाजियाबाद में कार डीलर की हत्या में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह 2:30 बजे कार डीलर महबूब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी;

Update: 2024-01-18 04:02 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह 2:30 बजे कार डीलर महबूब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्या का मुख्य अभियुक्त हथियार के साथ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार की सुबह 2:30 बजे महबूब नाम के कार डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसीपी क्राइम अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मृतक के भाई ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें से दो आरोपी अंकित त्यागी और सुमित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विजय उर्फ सेंटी हथियार को लेकर फरार है, जिससे हत्या की गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों लोग पुरानी कारों को खरीदने-बेचने का काम करते थे। एक कार के सौदे में प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर इनके बीच विवाद था। इसी को लेकर महबूब को मंगलवार की रात 1:00 बजे सुमित शर्मा ने फोन करके राजनगर एक्सटेंशन बुलाया। उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Full View

Tags:    

Similar News