धर्मेन्द्र की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार

दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले धर्मेन्द्र की हत्या के मामले में दादरी पुलिस ने मंगलवार को आरोपित चार लोगों में से दो लोगों को रामगढ़ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-01-02 11:11 GMT

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले धर्मेन्द्र की हत्या के मामले में दादरी पुलिस ने मंगलवार को आरोपित चार लोगों में से दो लोगों को रामगढ़ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त दो अवैध तंमचा भी बरामद किया है। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले रामकिशन ने थाना दादरी में 29 दिसम्बर को धर्मेन्द्र के गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद 30 दिसम्बर की रात धर्मेन्द्र का शव कासगंज में किसी क्षेत्र के खेत में मिला था।

31 दिसम्बर को धर्मेन्द्र के पिता रामकिशन ने पड़ोस कि चार लड़कों के खिलाफ  अपहरण और हत्या की तहरीर दी थी इसके आधार पर दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ फाटक के पास से दो आरोपी रवि और गगन निवासी घोड़ी बछेडा को गिरफ्तार किया है।

बाकी दो आरापी राहुल ओर दीपक फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बाताया कि 28 दिसम्बर को धर्मेन्द्र और हम लोग अवैध तमंचा खरीदने अलीगढ़ गए थे, वापस लौटते समय कासगंज के पास तमंचे से फायरिंग करने लगे उसी दौरान एक गोली धर्मेन्द्र को लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसपी देहात ने बताया कि फिलहाल धर्मेन्द्र की हत्या में पैसो के लेन देन की वजह सामने आई है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Full View     

Tags:    

Similar News