बिहार में डकैती मामले में दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार में राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जकियारपुर गांव से पुलिस ने डकैती मामले में दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-03-12 17:05 GMT

पटना। बिहार में राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जकियारपुर गांव से पुलिस ने डकैती मामले में दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने आज यहां बताया कि रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के खौरंगपुर मंदिर के निकट आलू व्यवसासयी मनीलाल साव की दुकान पर अपराधियों ने 27 फरवरी को डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

इस सिलसिले में डकैतों की गिरफ्तारी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान सूचना मिली की कुछ लोग रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र इलाका में संदेहास्प्द गतिविधियों में पाये जा रहे हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जकारियारपुर इलाके के निकट घेराबंदी की। इस दौरान छह-सात लोगों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया।

पुलिस को देखते ही सभी ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो को धर दबोचा, जिनकी पहचान बंटी कुमार और गोरख यादव उर्फ सुजीत कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने उनके पास से 02 पिस्तौल, कुछ कारतूस, लूटी गयी 18 हजार 500 रुपये नकद राशि समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद की है।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News