देवरिया में दुकान से चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र 28 सितम्बर को दुकान से हजारों रूपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-10-01 01:22 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र 28 सितम्बर को दुकान से हजारों रूपये चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा 50000 रूपया चोरी कर फरार हो गये थे। जिसका मुकदमा लिख कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मालगोदाम रेलवे स्टेशन के पास सूरज और इकबाल को चोरी गये पचास हजार रूपयों में से 40000 एवं एक अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद चोरी के रुपयों एवं मोबाइल फोन को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News