लाखों के सेलफोन चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

राजस्थान में कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकान से लाखों रुपए मूल्य के सेलफोन की चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे करीब दो लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं;

Update: 2021-08-25 07:55 GMT

कोटा। राजस्थान में कोटा के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में एक दुकान से लाखों रुपए मूल्य के सेलफोन की चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे करीब दो लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक (शहर) ने आज बताया कि किशोरपुरा थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी निवासी केशव धनवानी (55) की दुकान से अज्ञात चोर गत 20 अगस्त को लाखों रुपए के सेलफोन चुरा ले गए थे। इस मामले में किशोरपुरा पुलिस ने जांच के बाद दो बदमाशों समीर खान (22) और सैयद आमिर अली (25) को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर करीब दो लाख रुपए की कीमत के 21 सेलफोन बरामद करने में सफलता भी हासिल की। पुलिस अभी उनसे और पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News