दो पासपोर्ट रखने और वेश बदलने के मामले में दो गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो लोगों को दो पासपोर्ट रखने और वेश बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2019-09-10 00:42 GMT

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो लोगों को दो पासपोर्ट रखने और वेश बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के मुताबिक पहली घटना में रविवार को जयेश पटेल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो अमरीक सिंह का रूप धारण कर न्यूयाॅर्क जाने की कोशिश कर रहा था।

जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री को व्हीलचेयर पर बैठे हुए देखा। यात्री ने कहा कि वह जांच के दौरान खड़ा नहीं हो सकता और वह अधिकारियों से संपर्क करने से बच रहा था। इसके अलावा पासपोर्ट में जन्मतिथि के मुताबिक वह प्रतीत नहीं हो रहा था।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि कड़े सवाल पूछे जाने पर उसने अपनी वास्तविक पहचान अहमदाबाद के जयेश पटेल के रूप में बताई। उसे हिरासत में लेकर आव्रजन अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

एक अन्य घटना में सीआईएसएफ के निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 में चेक-इन क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया। जांच के बाद उसकी पहचान अफगानिस्तान के सफी नूरजई के रूप में हुई जो कुआलालम्पुर से होते हुए प्नोम प्नेह जाने की कोशिश कर रहा था।

उस पर संदेह के बाद जांच के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तान भी आता जाता रहता है। इसके अलावा उसके पास से कनाडा का पासपोर्ट भी बरामद किया गया।

सफी नूरजई को के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए उसे दोनों पासपोर्ट के साथ दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News