आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-10 12:33 GMT
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोहलपुर थाना क्षेत्र के अमखेरा में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने के मामले में आकाश श्रीवास्तव और उसका साथी संदीप को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। आकाश घर में सट्टा खिला रहा था। तभी दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के पास से सात हजार रुपये नकद, 12 मोबाइल, टीवी, सेटअप बाक्स जप्त किया गया है।