हथियार बेचते दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग गिरफ्तार कर पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-11 16:58 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पुलिस ने दो युवकों को अलग-अलग गिरफ्तार कर पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना के आधार पर टी बी अस्पताल के पास जहांगीराबाद निवासी हुकुम सिंह काे पकड़ा गया।
उसके पास से दो अवैध पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए गए हैं।
इसी तरह भोपाल टॉकीज के पास बड़ा बाग में पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहे हनुमानगंज के ईरानी मोहल्ला निवासी अमजद अली को पकड़ा गया।
उसके पास से तीन पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।